HomeUncategorizedपाकिस्तान में परिजनों को बेटी की हर वक्त सताती है चिंता ,सेफ्टी...

पाकिस्तान में परिजनों को बेटी की हर वक्त सताती है चिंता ,सेफ्टी के लिए सिर पर CCTV कैमरा लगाकर घूमने मजबूर हुईं लड़कियां ,वायरल वीडियो ने मचाई खलबली ….

एजेंसी । पाकिस्तान कभी अपने आतंक तो कभी आर्थिक बदहाली के कारण खबरों में बना रहता है। यहां के लोगों के अकसर अजीबों -गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन Viral Video को देख इंटरनेट यूजर्स अपना सिर पकड़ लेते हैं और बोलते हैं कि, ये सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है।

आज का Viral Video भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक पाकिस्तानी लड़की अपने सिर पर CCTV कैमरा लगाए हुए और बता रही है कि, पाकिस्तान के हालातों को देखते हुए उसके परिजनों ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कैमरे को लगाया है। वह पाकिस्तान में घटि घटना का भी हवाला दे रही है।

पाकिस्तानी लड़की ने सिर पर लगाया CCTV कैमरा

इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में लड़की बता रही है कि, उसके परिजनों ने हालातों को देखते हुए उसके सिर पर CCTV लगा दिया है और वह इसकी मदद से लड़की पर नजर रखते हैं। घरवालों को लड़की की सेफ्टी की काफी चिंता है इसलिए ,वह जहां भी जाती है जिससे भी मिलती है इसके बारे में उसके परिजनों को पता होता है। पाकिस्तानी लड़की के इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read