HomeUncategorizedनिर्देशों की नाफरमानी ,ढंग से तारपोलिन ढंके बिना राखड़ परिवहन NTPC प्रबंधन...

निर्देशों की नाफरमानी ,ढंग से तारपोलिन ढंके बिना राखड़ परिवहन NTPC प्रबंधन को पड़ा भारी,पर्यावरण विभाग ने 3 दिन तक राखड़ परिवहन पर लगाया प्रतिबंध ….

कोरबा। पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी करना NTPC प्रबंधन को भारी पड़ गया। NTPC के निदेशक को नोटिस जारी कर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति शुल्क डेढ़ लाख रुपए (Environmental Compensation) जमा करने क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी ने निर्देशित किया है।

Oplus_0

तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, दर्री के द्वारा संयुक्त निरीक्षण 17 अक्टूबर को किया गया। संयुक्त टीम द्वारा धनरास राखड़ बांध से फ्लाई ऐश परिवहन करने वाले वाहनों का निरीक्षण के दौरान मेसर्स एन.टी.पी.सी. लिमिटेड, जमनीपाली कोरबा के भारी वाहन ट्रक जिसका पंजीयन क्रमांक CG 04 PQ 2858, CG 10 BT 9850, CG 10 BR 1720 एवं CG 04 NR 7817 है, उचित ढंग से तारपोलिन से ढका हुआ नहीं पाया गया।
वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि राख का परिवहन एन.टी.पी.सी के धनरास राखड़ बांध से किया जा रहा है। अत्यंत आपत्तिजनक है कि कई बार निर्देशित किये जाने के बाद भी राख के परिवहन में निरंतर लापरवाही बरती है। अतः नियमानुसार राख का परिवहन नहीं किये जाने कारण 04 वाहनों पर रूपये 1500/- प्रति टन की दर से रूपये 1,50,000/- (100 टन राखड़ हेतु) पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गई है। उक्त राशि डिमाण्ड ड्रॉफ्ट के माध्यम से जो कि MS (EC), C.G. Environment Conservation Board Raipur, के नाम से देय हो, जमा कर क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित कराएंगे।
एनटीपीसी को कड़े शब्दों में कहा गया है कि उक्त राशि समय-सीमा में जमा नहीं कराये जाने एवं राखड़ परिवहन में लापरवाही बरतते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु मंडल बाध्य होगा एवं भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही निर्देशित किया गया है कि धनरास राखड़ बांध से दिनाक 18.10.2024 से 20.10.2024 तक फ्लाई ऐश परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाता है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read