कोरबा 16 अक्टूबर (जन जन की आवाज) जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ( भापूसे) के द्वारा महिलाओं/ बच्चों के ऊपर घटित अपराध का शिध्र निराकरण हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया
है। दिनांक 15.10.2020 को सुबह 11.00 बजे के आसपास एक किशोर बालक उग्र- 17 वर्ष लगभग अपने क्वाटर से पड़ोसी आरोपी कुंदन कुमार का क्वाटर घुमने के लिए गया हुआ था आरोपी अपने क्वाटर के कमरा में स्वयं का मोबाईल फोन को देख रहा था। किशोर बालक, आरोपी के पास गया। वह लेटा हुआ था किशोर आरोपी के द्वारा जबरन स्वयं के मोबाईल में पेन ड्राईव लगाकर गंदी फिल्म दिखाने लगा। तब आरोपी कुंदन के कमरे से अपने क्वाटर जाने के लिए निकल रहा था तो वह आरोपी, किशोर को खीचंकर अपने बिस्तर में जबरन लेटाकर उसके पहने हुए पहने हुए चड्डा को निचे की ओर खिसका कर उसके साथ अप्राकृति कृत्य किया हैं का रिपोर्ट दर्ज करवाया गया
है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 377 भादवि, 4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना कार्यथाही गें लिया गया। प्रकरण के गंभीरता को वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अशोक
पाण्डेय के नेतृव में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। पुलिस की इस तुकड़ी को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी कुंदन मूलतः गोपालपुर थाना परसबीघा जिला जहा-4|द विहार का रहने वाला है। तथा घटना करने के बाद भागने की तैयारी कर रहा है कि
पुलिर टीम के द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी कुंदन को मुड़ापार कोरवा से विधिवत् धारा 377 भादवि, 04 पाक्सो एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक मीणा ( भापूसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर (रा०पु०से०) के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा राहुल देव शर्मा ( रा०पु०से०) के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक दुर्गेश शर्गा थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में, प्र0आ२0 59 बलिराम निराला, आरक्षक 351 ओम प्रकाश बैस, आरक्षक 442 अशोक पाटले, आरक्षक 363 संतोष चौधरी, आरक्षक 441 हेराम चौहान की भूमिका सराहनीय रही।
जन जन की आवाज़