छ,ग कोरबा जिला के पोडी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया ग्राम के मध्य बस्ती में अखंड नवधा ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित श्री आचार्य बाबूलाल शास्त्री के कृपा पात्र श्री आचार्य चंद्रेश दुबे के सानिध्य में यह अखंड नवधा पाठ किया जा रहा है, इस ग्राम में विगत कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष रामचरितमानस नवधा अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण एवं जिले भर के मानस गायकों द्वारा गायन कर श्रवण कराया जा रहा है, आयोजक समिति के अपार सेवा भक्ति को देखते हुए, मतदाता जन चेतना मिडिया फाउंडेशन द्वारा चोटिया नवधा आयोजक समिति को रामचरितमानस ग्रंथ का भेंट कर, श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी से इसी तरह हम सब पर सेवा भक्ति बनाए रखने की प्रार्थना की, कथा प्रारंभ 20 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ की गई एवं कथा विश्राम 1 मार्च को पूर्णाहुति सहसत्रधारा प्रसाद वितरण कर कथा को विश्राम दिया जाएगा,,
जन जन की आवाज़