नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 2 तहसील भाठा में पेयजल संकट,,
कोरबा कटघोरा—- कोरबा जिला के कटघोरा नगर पालिका परिषद तहसील भाठा वार्ड क्रमांक 2 में विगत एक सप्ताह से पेयजल की समस्या निर्मित हो गई है इस भीषण गर्मी में वार्ड वासी पानी को लेकर दूर-दूर से लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, तहसील भाठा निवासी रामविशाल जायसवाल ने बताया कि विगत कई दिनों से जल आपूर्ति को लेकर भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं जबकि नगर पालिका परिषद कार्यालय को सूचित किया जा चुका है बावजूद वार्ड नंबर दो के निवासियों को इस समस्या से निजात नहीं मिला है वार्ड वासियों ने मांग की है कि इस भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए शीघ्र जलप्रदाय कि समुचित व्यवस्था की जाए,,

जन जन की आवाज़