बेलगहना क्षेत्र में कुछ दिनो से अज्ञात तत्वों के द्वारा आम जन को नकली नोट, शराब आदि का लाभ का लालच देकर झांसे में लेकर, रकम के साथ अज्ञात जगहों पर बुलाकर लूट एवं ठगी की सूचना लगातार आने पर से बेलगहना चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में रिपोर्ट किये जाने पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशंत अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित किया जिसमें सायबर सेल टीम एवं बेलगहना चौकी प्रभारी व स्टॉफ को शामिल कर उक्त अज्ञात आपराधिक तत्वों की पतासाजी कर आक्यक कानूनी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जांच टीम ने इस बाबत अपनी पड़ताल को आरम्भ किया जिसमें प्रमुख रूप से तथ्य स्पष्ट हुआ कि ये अज्ञात आपराधिक तत्व मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अंतर्राज्यीय सीमाये इलाको में ही अपने वारदात को अंजाम दे रहे है एवं मोबाईल के माध्यम से लोगो को संपर्क कर अपने पास बुलाकर लालच देकर ठगी या लूट कर रहे हैं इसी कडी में दिनांक 29.09.2020 को बेलगहना निवासी एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज कराया कि उसके मोबाईल नं. में लगातार सियाराम वर्मा नाम का व्यक्ति नकली नोट के लिए संपर्क कर रहा है। जिस पर टीम द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए ग्राहक बनकर 30.09.2020 को केंदा घाटी के पास आने का सौदा तय किये। सौदेबाजों ने उक्त दिनांक को शाम को रतनपुर तरफ से वापसी समय मिलना बताए। 30 सितंबर को संध्या उनके आने के बाद उनको हिरासत में लेकर नकली नोट के संबंध में पूछताछ करने पर लोगो को नकली नोट का लालच देकर व अपने साथ अपने एरिया मउगंज म०प्र० ले जाकर उनके साथ पैसा का लूट करना एवं इससे पूर्व 04 लोगों को अपने एरिया में नकली नोट का लालच देकर लूट का शिकार बनाना बताए। एवं इधर से वापस जाते समय अवैध महुआ शराब का सप्लाई कराना बताए। बाद उनका तलाशी लेने पर नकली नोट संबंधी कोई अवैध सामग्री नही पाया गया। एवं उनके संयुक्त कब्जे वाली वाहन सिल्वर रंग का TATA Indica VISTA कार, कमांक CG 16 B 3543 में 15-15 लीटर वाले 4 डिब्बे में कुल 60 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब बरामद हुआ। जिस पर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने सियाराम उर्फ गोविन्द वर्मा पिता स्व. गयादीन वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क0 9 मौहारटोला सरईकांपा थाना बुढार जिला शहडोल म0प्र0 ,कैलाश उर्फ संजू राजपाल पिता स्व बुद्धू राजपाल उम्र 38 वर्ष निवासी जमुना काल थाना भालूमाडा जिला अनुपपुर म0प्र0 को गिरफ्तार किया है।
जन जन की आवाज़