HomeUncategorizedधर्मसेना ने प्रान्त स्तर पर 1425 गणेश पंडालों में किया प्रवास

धर्मसेना ने प्रान्त स्तर पर 1425 गणेश पंडालों में किया प्रवास

छ,ग कटघोरा ,,कोरबा,,धर्मसेना समिति ने हिन्दू सनातन धर्म की रक्षा ,,हिन्दू धर्म का व्यापक स्तर पर जबरदस्त प्रचार प्रसार करना,,,छत्तीसगढ़ प्रान्त में धर्मांतरण व मतान्तरण को रोकने,,हिन्दू विरोधी ताकतों का मूल नष्ट करने,, छुआछूत जैसी रूढ़िवादी विचार धारा को समाप्त करने ,,सभी मंदिरों में शनिवार और मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा व आरती करना ,आदि उद्देश्य को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ प्रान्त में एक जनजागरण अभियान चलाया गया था,, जिसमे छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में 1हजार गणेश पंडालों में प्रवास करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमे उक्त समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना , और उपरोक्त सभी विषयों में बैठकर विस्तारपूर्वक चर्चा करना था,

जबकि छत्तीसगढ़ प्रान्त में केवल कोरबा एक ऐसा जिला है जहां के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने जी जोड़ मेहनत करके 625 पंडालों में प्रवास किया है, इसके लिए कहीं न कही धर्मसेना जिला कोरबा के पदाधिकारि व कार्यकर्ता बधाई के हकदार है ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए धर्मसेना जिला कोरबा के मीडिया प्रमुख नवीन गोयल ने बताया कि यह  प्रवास आगामी दुर्गोत्सव समिति के पंडालों में भी जारी रहेगा ,,जहां पूर्व की भांति ज्यादा से ज्यादा समितियों से सम्पर्क करना लक्ष्य रहेगा

इसके लिए इस संबंध में आगामी मंगलवार को धर्मसेना जिला कोरबा की एक अनिवार्य व आवश्यक बैठक रखी गई है । जिसमे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु सादर आमंत्रित है ।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read