सोनीपत,, 28 सितंबर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव गुमड़ तहसील गन्नौर जिला सोनीपत मे शहीद भगत सिंह की 114 वी जयंती के उपलक्ष में राष्ट्र की एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रिंसिपल श्री रमेश जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हक इंसाफ और इंसानियत वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना जी ने राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम करने वाले अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर दीपक जलाकर उन्हें नमन किया इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत भजन कविता की प्रस्तुति की गई मुख्य अतिथि द्वारा उनको सम्मानित किया गया राष्ट्र की एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए भारतीय संविधान के दायरे में रहकर धर्म जाति मजहब से ऊपर उठकर सत्य ईमानदारी से हम भारतवासी के रूप में काम करेंगे उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई एवं राष्ट्र की खुशहाली के लिए पौधारोपण किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषि पाल भदाना ने कहा शहीद भगत सिंह इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी थे उन्होंने धर्म जाति मजहब से ऊपर उठकर अपने प्यारे देश भारत की आजादी के लिए व अपने देश के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बलिदान दिया था उन्होंने अपने जन्म 28 सितंबर 19 07 से लेकर अपने जीवन के अंतिम दिन तक भारत माता को आजाद कराने के लिए युवाओं में क्रांति की लहरें पैदा कर दी थी उनकी समानता के लिए इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था उनकी क्रांति का अभिप्राय यह था अन्याय के विरुद्ध व्यवस्था में परिवर्तन हो एक राष्ट्र का दूसरे राष्ट्र पर शोषण शोषण न हो मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण न हो जब तक की यह समाप्त नहीं हो जाता मानवता को उनके कलेशो से छुटकारा नहीं मिल सकता आज के समय में भ्रष्टाचार जातिवाद संप्रदायिकता वाद स्त्री पुरुष के साथ भेदभाव धर्म मजहब जाति की आक्रामकता अमीर गरीब के बीच भेदभाव की बीच की खाई सही न्याय न मिलना बढ़ती महंगाई बढ़ती बेरोजगारी महंगी होती शिक्षा बराबरी की इन्हीं मंजिलों को पाना इंकलाब जिंदाबाद है
हम चाहे तो अपने जीवन में बदलाव लाकर रोजाना इंकलाब ला सकते हैं ऋषि पाल भदाना ने अपनी स्वरचित देशभक्ति कविताओं के माध्यम से बच्चों व उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया व उसे बचाने की अपील करते हुए कहां पहले एक ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी अब तो हजारों ईस्ट इंडिया कंपनी आ चुकी है इरादे इनके नेक नहीं लगते भारत के बाजार को नष्ट करने की ठान चुकी है ऐसी कंपनियों से अपने भारत देश वासियों को सावधान रहने की जरूरत है
इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह वर्मा वशिष्ठ पत्रकार कार्टूनिस्ट ने भी अपने विचार साझा किए कार्यक्रम मे स्कूल के प्रिंसिपल श्री रमेश जी व स्कूल स्टाफ द्वारा स्कूल में पहुंचने पर मुख्य अतिथि ऋषि पाल जी का फूल माला से स्वागत किया गया व कार्यक्रम के अंत में कलम का सच्चा सिपाही बताकर धन्यवाद किया गया मंच का संचालन श्रीमती मोनिका अध्यापिका जी ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मोनू त्यागी उपस्थित थे
जन जन की आवाज़