HomeUncategorizedदेखें वीडियो,, छत्तीसगढ़ जीपीएम जिला के सेमरदर्री के ग्रामीणों ने अपने आदिवासी...

देखें वीडियो,, छत्तीसगढ़ जीपीएम जिला के सेमरदर्री के ग्रामीणों ने अपने आदिवासी परंपरा के अनुसार कर्मा नृत्य से महादेव को आखिर प्रसन्न कर ही लिया, हुई भारी बारिश देखें पूरी वीडियो,,

देखें वीडियो,, छत्तीसगढ़ जीपीएम जिला के मरवाही सेमरदर्री के ग्रामीणों ने अपने आदिवासी परंपरा के अनुसार कर्मा नृत्य से महादेव को आखिर प्रसन्न कर ही लिया, हुई भारी बारिश देखें पूरी वीडियो,,

जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ जेपीएम सेमरदर्री के महिलाओ ने इंद्रदेव को बरसने को किया मजबूर,,,

छ,ग जिला जी पीएम विकासखंड मरवाही अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरदर्री के ग्रामीणों ने काश्तकारी के लिए जल संकट से जूझ रहे किसान आसमान की ओर टकटकी लगाएं लंबे समय से देख रहे थे, इंतजार के घड़ी खत्म होते ही, जब उन्हें लगा कि अब हमें अपने ग्राम के देवी देवताओं के चरणों में जाकर प्रार्थना की जाए, तब उन्होंने सामूहिक रूप से ग्राम के देवालय में जाकर आदिवासी परंपरा के अनुसार जल वर्षा को लेकर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर पूजा अर्चना नृत्य करने का आयोजन किया जिसमें ग्राम के महिलाओं ने ठाना था की आज वर्षा करा के ही दम लेंगे, उनके द्वारा अपने इष्ट देवताओं का आराधना करते हुए करमा नृत्य किया जा रहा था, उसी बीच, आसमान में काली बादल उड़ते हुऐ, भारी बारिश होने लगी फिर क्या पूछना था, भारी उत्साह के साथ महिलाओं ने देवाले प्रांगण में खूब बरसते पानी में भीग भीग कर विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ थिरकते हुए सेवा भाव गीतों के माध्यम से करमा नृत्य करते रहे, साथ ही बारिश का खूब आनंद लिया, ग्रामीणों ने इस बारिश की बूंदों को बिना हाथ लगाए, ईश्वर का प्रसाद मानकर अपने मुखारविंदो से ग्रहण किया, हुई बारिश को ईश्वरी चमत्कार मानते हुए, सभी बड़े बूढ़े बच्चे महिलाएं खुशी से उछलने लगे, एवं अपने आराध्य देवी देवताओं के नाम से भोग प्रसाद वितरण कर विश्वास से सराबोर होकर किसानों के परिवारों ने जयकारा लगाते हुए अपने अपने घरों को प्रस्थान किया,,

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read