HomeUncategorizedदीपावली पर महामाया देवी का हुआ अलौकिक एवं दिव्य राजसी श्रृंगार, दर्शन...

दीपावली पर महामाया देवी का हुआ अलौकिक एवं दिव्य राजसी श्रृंगार, दर्शन करने उमड़ा भक्तों का सैलाब।

छ,ग कोरबा रतनपुर ।दीपावली के पावन अवसर पर धार्मिक नगरी रतनपुर में आदिशक्ति महामाया देवी का अलौकिक एवं दिब्य राजसी श्रृंगार किया गया। महामाया का यह रूप वर्ष मे सिर्फ एक बार धन एवं वैभव का पर्व दीपावली पर देखने को मिलता है। आज गुरुवार 04 नवम्बर को दीपावली के अवसर पर माँ महामाया देवी का स्वर्णमुकुट, रानी हार,कुंडल,करधन,जैसे सोने के आभूषणों से महामाया देवी का राजसी श्रृंगार किया गया।ऐसे में माँ के इस दिव्य रूप को देखने गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का महामाया मंदिर रतनपुर में तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर माँ महामाया को 56 प्रकार के नैवैद्य भी अर्पित किये गए तथा सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की गई।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read