HomeUncategorizedतहसीलदार-वकील मारपीट मामला : रायगढ़ जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में मजबूत...

तहसीलदार-वकील मारपीट मामला : रायगढ़ जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था रखने आदेश जारी

रायपुर. तहसीलदार-वकील मारपीट विवाद की आग देशभर में फ़ैल गई है. राष्ट्रीय मीडिया में भी यह मामला सुर्खियां बनी. मामले में सामान्य प्रशासन ने भी गंभीरता दिखाई है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव विजय चौधरी के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है. जारी आदेश में रायगढ़ के सभी राजस्व न्यायालयों में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. बीते दिनों रायगढ़ तहसील कार्यालय में जमीन नामांतरण कराने को लेकर वकीलों और कर्मचारियों में विवाद हुआ था. तैश में आकर वकीलों ने दो नायब तहसीलदार को पीट दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदेश भर के नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read