जन जन की आवाज अररिया बिहार से अजय रंजन की रिपोर्ट
2017 में आये प्रलयकारी बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए परमान नदी के पिपरा बांध तटबंध बनने का रास्ता साफ हो गया है ।आखिरकार पिपरा मे , कुशमाहा सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगो को अब बाढ़ के समस्या से निजात मिलने का सौगात मिल गया है । परमान नदी के क्षतिग्रस्त पिपरा बांध के मरम्मत के लिए सरकार ने 02 करोड़ 30 लाख 19 हजार रुपया आवंटित किया है। जो जल संसाधन विभाग कार्यपालक अभियंता कार्यालय बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्तारण प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा अल्पकालीन निविदा आमंत्रण सूचना संख्या 2 एसीडी / 2020-21 के माध्यम से निविदा जारी किया गया था जो अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज प्रखंड के पिपरा पाट के समीप निवृत तटबंध निर्माण कार्य / क्षतिग्रस्त जमीदारी बांध के सुरक्षात्मक कार्रवाई के लिए उपलब्ध कराई गई है ।
पिपरा पंचायत से होकर बहने पिपरा घाट के समीप परमान नदी के जिमेदारी बांध क प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में टूटे हुए उन्न तटबंध के कारण पिपरा कुशमाहा सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगो को बाढ़ के त्रासदी को झेलना पड़ रहा है। जिसका मरमरी कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया हैं,जिसे फरविशगंज प्रखंड के पूर्वी इलाके लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ा हैं।
तटबंध मारोमती से पहले नदी के उत्तरी छोड़ में चिरान किया जाएगा,चिरान कार्य संवेदक के द्वारा शुक्रवार को भूमी पूजाकर प्रारम्भ कर दिया गया है,चिरान करने के बाद तटबंध मरोमती कार्य शुरू होगा।
जन जन की आवाज़