HomeUncategorizedट्विटर के नए सीईओ होंगे पराग अग्रवाल, जानें कौन है यह आईआईटी...

ट्विटर के नए सीईओ होंगे पराग अग्रवाल, जानें कौन है यह आईआईटी बॉम्बे का पूर्व छात्र, जो मौजूदा जैक डोर्सी का स्थान लेगा

ट्विटर इंक ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जैक डोर्सी ने सीईओ का पद छोड़ने का फैसला किया है और निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से पराग अग्रवाल को सीईओ और बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत प्रभावी नियुक्त किया है। हालांकि, पद छोड़ने के बाद भी डोर्सी 2022 तक बोर्ड में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बने रहेंगे। डोर्सी ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग में उनका भरोसा है। पिछले 10 वर्षों में पराग का काम परिवर्तनकारी रहा है। यह उनका नेतृत्व करने का समय है।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में डोर्सी ने कहा कि कंपनी में लगभग 16 वर्षों की भूमिका निभाने के बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ समेत अध्यक्ष से कार्यकारी अध्यक्ष जैसे कई पदों पर रह चुके हैं और अब अत: उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है। डोर्सी 2007 में ट्विटर के सीईओ बने, लेकिन अगले साल उन्हें बाहर कर दिया गया। वह 2015 में वापस सीईओ की भूमिका में लौट आए थे।

वहीं ट्विटर में वर्ष 2011 से काम कर रहे अग्रवाल ने कहा कि हमने हाल ही में महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी रणनीति को अपडेट किया है और मेरा मानना है कि रणनीति साहसिक और सही होनी चाहिए, लेकिन हमारी महत्वपूर्ण चुनौती यह है कि हम इसके खिलाफ कैसे काम करते हैं और परिणाम देते हैं। इसी तरह हम ट्विटर को सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कंपनी का बोर्ड पिछले साल से डोर्सी के जाने की तैयारी कर रहा है। डोर्सी एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर में शीर्ष कार्यकारी भी हैं, जिसकी उन्होंने स्थापना की थी। बीते दिनों कुछ बड़े निवेशकों ने खुले तौर पर सवाल किया था कि क्या डोर्सी प्रभावी रूप से दोनों का नेतृत्व कर सकते हैं।

ट्विटर के शेयरों में 10 फीसदी तक उछाल

शेयर बाजार में अमूमन सुस्त रहने वाले ट्विटर के शेयरों में सोमवार सुबह उछाल आया। सीएनबीसी ने सबसे पहले डोर्सी के पद छोड़ने को लेकर रिपोर्ट की थी, इस जानकारी के सार्वजनिक होने के शुरुआत में ट्विटर के शेयर में 10 फीसदी तक उछाल आया। वहीं जानकारी के मुताबिक उनके पद छोड़ने की घोषणा के बाद सुबह के कारोबार में ट्विटर के शेयर पांच फीसदी बढ़कर 49.47 डॉलर पद दर्ज किए गए।

200 मिलियन लोग प्रतिदिन ट्विटर का करते हैं उपयोग

मौजूदा समय में ट्विटर सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है। ट्विटर में राजनेताओं और मशहूर हस्तियों जैसे हाई-प्रोफाइल उपयोगकर्ता हैं, तो वहीं यह पत्रकारों के बीच भी लोकप्रिय है। हालांकि उपयोगकर्ता के आधार पर ट्विटर फेसबुक और यूट्यूब जैसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों और टिकटॉक जैसे नए प्लेटफार्म से बहुत पीछे है, लेकिन फिर भी प्रतिदिन 200 मिलियन से अधिक लोग ट्विटर के सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

डोर्सी के कार्यकाल में विवादों में भी रहा ट्विटर

ट्विटर का नाता विवादों से भी रहा है। वर्ष 2020 के अमेरिका चुनाव में ट्विटर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि बचाव करते हुए डोर्सी ने कहा था कि छह जनवरी की घटना और ट्रप के ट्वीट जनता की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकते थे। इसके बाद ट्रंप ने जुलाई में कथित सेंसरशिप के लिए फेसबुक और यूट्यूब के साथ ट्विटर के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया था।

डोर्सी के ट्वीट के साथ ही हुई थी ट्विटर की शुरुआत

ट्विटर की शुरुआत डोर्सी के ही ट्वीट से ही हुई थी। ट्विटर के सहसंस्थापक डोर्सी ने 21 मार्च, 2006 को पहला ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।” इसके बाद ट्विटर अपनी शुरुआत के दौरान मजबूत विकास के दौर से गुजरा। आईआईटी बॉम्बे और स्टैनफोर्ड विवि के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल 10 साल पहले ट्विटर से जुड़े थे।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read