ट्रक ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल से बिगड़ी धान उठाव की चाल ,कोथारी,केरवाद्वारी में पांव रखने की जगह नहीं, फड़ प्रभारियों ने खरीदी बंद करने दिया अल्टीमेटम ,आधा दर्जन केंद्रों में भी लिमिट बढ़ने,परिवहन प्रभावित होने से बिगड़ी व्यवस्था ,
कोरबा —- देखें नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल के दूसरे दिन भी कोरबा जिले की जनता पेट्रोल डीजल जैसे आवश्यक वस्तुओं के लिए हलाकान रही ,वहीं इससे शासन की महती योजना धान खरीदी व्यवस्था भी प्रभावित हो रही। डीओ कटने के बाद भी वाहन चालकों के हड़ताल में जाने की राइस मिलर्स धान उपार्जन केंद्रों में वाहन नहीं भेज पा रहे।वहीं प्रशासन दबाव बनाकर वाहन चालकों की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पा रही। हसदेव एक्सप्रेस न्यूज की पड़ताल में इस बदइंतजामी एवं तय मियाद में खरीदी लक्ष्य हासिल करने प्रतिदिन खरीदी लिमिट बढ़ाए जाने की वजह से उपार्जन केंद्रों कोथारी,केरवाद्वारी में जगह के अभाव में खरीदी बंद होने की नौबत आ गई है। समिति के फड़ प्रभारियों ने इससे आगाह कर दिया है। वहीं आधा दर्जन से अधिक उपार्जन केंद्रों में व्यवस्था बिगड़ सकती है।
यहां बताना होगा कि पूरे प्रदेश में 1 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक नगद एवं लिंकिंग व्यवस्था के तहत पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है जिले के 41 समितियों के 65 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी जारी है। जिले को इस साल 25 लाख 70 हजार क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य दिया गया है 41 समितियों के 65 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत 50 हजार 912 किसानों के माध्यम से धान खरीदी का कार्य किया जाना है।
जन जन की आवाज़