राजनांदगांव। कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद शरीर पर लोहा चिपकने का मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। राजनांदगांव नगर निगम की चेयरमैन के पति ने टीका लगने के बाद पत्नी के शरीर पर लोहा, स्टील धातु चिपकने का दावा किया है।
चेयरमैन सुनीता फड़नवीस के पति अशोक फड़नवीस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद उनकी पत्नी का शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है। बर्तन, लोहा समेत अन्य स्टील धातु आसानी से चिपक जा रहे हैं।
बताया गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के बाद से महिला के बांये हाथ की मध्य ऊंगली में हरकत नहीं हो रही थी। इसका उपचार कराने के बीच जब लौह धातु महिला ने अपने हाथ में लगाया तो सभी चिपकने लगे। बताया जा रहा है कि 2 मई को श्रीमती फडऩवीस ने कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाया था। डोज लगाने के बाद से ही शरीर में कई तरह के बदलाव होने लगे। बताया जा रहा है कि शरीर में मैगनेटिक सिस्टम बनने का अहसास पिछले कुछ दिनों से महिला को हो रहा था। महिला का दावा है कि हाथ में सभी लौह धातु चुम्बकीय आकर्षण की वजह से चिपक रहे हैं।
पहला मामला नहीं..
शरीर पर लोहा या स्टील धातु के चिपकने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नासिक में यह मामला सामने आया था। नासिक के शिवाजी चौक इलाके में रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को कोवीशील्ड की दोनों डोज पूरी की थी। इसके बाद बुजुर्ग का शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है। परिवार वालों ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शरीर में यह पावर आई है। पहले परिवार को ऐसा लगा कि शायद पसीने की वजह से उनकी बॉडी में यह चिपक रहा है, लेकिन कई बार ऐसा होने पर उन्हें उनकी धारणा भी बदलने लगी फिलहाल महाराष्ट्र सरकार इस मामले में जांच कराने की बात कही है।
जन जन की आवाज़