दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 24 सितंबर को पहली द्विपक्षीय बैठक होने वाली है. इस द्विपक्षीय बैठक से दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी और क्वाड समूह को नई गति देने में मदद मिलेगी. यह बात व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कही है.
बाइडेन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी करेंगे. उसी दिन बाद में राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ व्हाइट हाउस में पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर QUAD नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.
जन जन की आवाज़