जिले में बाल शोषण समाप्ति हेतु प्रचार प्रसार रथ का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी बने दरी सीएसपी खोमन लाल सिन्हा

जिले में बाल शोषण समाप्ति हेतु प्रचार प्रसार रथ का शुभारंभ)
देश में बच्चों के प्रति बढ रहे बाल शोषण मामलों को ध्यान में रखते हुये बच्चों के देखरेख
एवं संरक्षण को सुनिश्चित किये जाने हेतु राज्य से प्राप्त निर्देशों के अनुकम में कलेक्टर सह अध्यक्ष
महोदय के मार्गदर्शन किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, नियम 2016
के अनुकम में एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत कोरबा जिलें में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को
सुनिश्चित किये जाने हेतु बाल अधिकार, बाल यौन शोषण इत्यादि विषय से संबंधित जानकारी प्रदान
करने हेतु ‘बाल शोषण समाप्ति प्रचार प्रसार रथ संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा जिला बाल संरक्षण
इकाई, महिला एवं बाल विकास. जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के मुख्य नगर, कस्बे, चौक
चौराहों, वार्ड व ग्राम पंचायतों दिनांक 7 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रचार प्रसार किया जा रहा
है। उपरोक्त ‘बाल शोषण समाप्ति हेतु चलाये जाने वाले प्रचार प्रसार रथ का प्रयोग बच्चों के बाल
अधिकार की जानकारी प्रदान करने, बाल शोषण, बाल यौन शाषण, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल
विवाह, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एवं वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये कोविड-19, कोरोना
वायरस के संकमण से बचाव हेतु शासन व जिला प्रशासन द्वारा दिये गये समस्त निर्देशों का पालन
करने हेतु भी आवश्यक जानकारी भी प्रदान किया जाएगा। ताकि जिले में बच्चों के प्रति होने वाले
अपराधों को नियंत्रित करते हुये देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के संरक्षण को
सुनिश्चित किया जा सके।
उपरोक्त बाल शोषण समाप्ति प्रचार प्रसार रथ का उद्घाटन रथ को हरी दिखाकर शुभारंभ
किया गया इस कार्यकम में बाल कल्याण समिति कोरबा की अध्यक्ष श्रीमति मधु पाण्डेय, नोडल विशेष
किशोर पुलिस इकाई व सी0एस0पी0 दरीं श्री खोमन सिन्हा, जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल
विकास विभाग श्री आनन्द प्रकाश किस्पोट्टा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई
श्री दया दास महन्त, वर्ल्ड विजन इंडिया क्षेत्रीय कार्यकम प्रबंधक श्री नन्दीगाम जोशी बाबु, जिला
समन्वयक वर्ल्ड विजन इंडिया अनिल देवांगन, व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। उपरोक्त रथ के
माध्यम से बाल शोषण को समाप्त करने हेतु यह रथ समय समय पर संचालित कर, कोरोना वायरस
को ध्यान में रखते हुए जिले में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग
जिला-कोरबा (छ.ग.)