कोरबा :– विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा क्षेत्र के कोरबी से रानीअटारी 22 किलोमीटर लम्बी जर्जर सड़क पर दस पंचायतो के ग्रामीणों ने इकट्ठे हो कर सड़क नवीनीकरण करने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था बारह घण्टे बाद अधिकारीयों के लिखित आश्वासन दिया गया। तब जाकर ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
ग्रामीणों द्वारा एसईसीएल मुर्दा बाद के नारे से गुंज उठा क्षेत्र।रानी अटारी और विजय वेस्ट कोल माइंस में गेट बंद और कोरबी से रानी अटारी मुख्य मार्ग के बीच ग्राम पंचायत सरमा में धरना प्रदर्शन कर आवागमन ठप कर नाराज़गी ग्रामीणो ने जताई है। लम्बे समय से रानी अटारी और विजय वेस्ट कोल माइंस जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां दो माइंस से प्रतिदिन लगभग 30 ट्रेलरों से कोयले ट्रांसपोर्ट किया जाता है। कोयले से भरे वाहन 22 किलोमीटर लम्बे सड़क जिसमें करीब पांच पंचायत को पार कर कोरबी बस स्टैंड एनएच चिरिमिरी कोरबा मुख्य मार्ग पहुंचते हैं। इस सड़क से और भी पंचायत जुड़े हुए हैं। प्रतिदिन स्कूली बच्चो को इस सड़क पर चलना पड़ता है बच्चो को सड़क पर धुल का समान करना पड़ता है, ग्रामीण और जरूरी सेवा दे रहे स्वास्थ्य, पुलिस,वन विभाग महतारी एक्सप्रेस सभी को इस सड़क का समान करना पड़ता है। 22 किलोमीटर लम्बी डामर कि सड़क चार वर्ष से उखड़ गई है और कई बार ग्रामीणो द्वारा एसईसीएल अधिकारियों को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, पर एसईसीएल अधिकारीयों द्वारा सदैव समय ही ग्रामीणों से मांगा है कुछ महीने में सड़क नवीनीकरण कर दिया जाएगा। समय महीने और साल में परिवर्तित हो गया और ग्रामीणों को इस सड़क से प्रदुषण ही मिलता रहा है ,लम्बी सड़क पर चलना धुल से स्वास्थ्य खराब होना है। भलीभांति सब जानते हैं कि प्रदुषण से तरह तरह कि बीमारी उत्पन्न होती है,यह बात ग्रामीण भी जानते हैं, अक्सर ग्रामीणों के सड़क नवीनीकरण की मांग पर एसईसीएल द्वारा आश्वासन मिलता रहा। पर इस बार सब्र का बांध तुट गया और पोड़ी उपरोड़ा जनपद क्षेत्र क्रमांक दस से जनपद सदस्य दीपक के नेतृत्व में दस पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण महिलाओं सहित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर उतर गए हैं ,रानीअटारी विजय वेस्ट कोल माइंस में गेट बंद और कोरबी बस स्टैंड से रानीअटारी मुख्य मार्ग के बीच ग्राम पंचायत सरमा में महिलाओं,ग्रामीणों और युवाओं ने सड़क पर दिनांक 20/1/23 के सुबह के 6 बजे से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ और अधिकारियों को देखते ही जम कर ग्रामीणों ने एसईसीएल मुर्दा बाद के नारे लगा दिए। एसईसीएल उपक्षेत्रीय प्रबंधक उमेश शर्मा व अन्य अधिकारियों ने महिलाओं और जनप्रतिनिधियों से बात कि और एक माह में काम शुरू होने का आश्वासन दिया पर महिलाओं ने साफ मना कर दिया और सड़क नवीनीकरण का काम आरंभ होने के बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा,जब तक सड़क बनेगा नहीं तब तक सड़क से हटेंगे वहीं शाम के सात बज गए बारह घण्टे से अधिक का समय हो गया उसके बाद ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। एसईसीएल अधिकारीयों के लिखित आश्वासन दिया कि 11 फरवरी को ठेकेदार कि निविदा खुलेगी। उसके उपरांत निविदा को विमिल प्रक्रियाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण कर 01/4/23 से मरम्मत नवीनीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बीच सड़क आवागमन हेतु बनाने रखने के लिए गढ्ढों को भरने का कार्य किया जाएगा एवं धुल के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जाएगा। पोड़ी उपरोड़ा अनुविभाग अधिकारी हरीशंकर पैकरा, एस.डी.ओ.पी अश्वनी त्रिवेदी,पसान तहसीलदार मनीकपुरी व अन्य अधिकारी सहित एसडीओपी इश्वर त्रिवेदी पसान थाना अविनाश,बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन, चौकी प्रभारी नवल साव सभी के सहयोग और समझाइश के बाद ही ग्रामीणों का क्रोध समाप्त हुआ और तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया है। तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया है। पोड़ी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी आर. पैकरा,पसान तहसीलदार एस.डी. मानिकपुरी और पसान पुलिस अनुविभाग अधिकारी व पसान तहसीलदार व पुलिस विभाग पसान थाना प्रभारी अविनाश, बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन और कोरबी चौकी प्रभारी नवल साव अपनी टीम के साथ सुबह से धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे हुए थे।
जन जन की आवाज़