शोभायात्रा में शामिल होने के कटघोरा के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्शाई।
कटघोरा — चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष कटघोरा में साेमवार को धूमधाम से मनाया गया। नववर्ष स्वागत समिति के तत्वावधान में नववर्ष के स्वागत को लेकर नगर में विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा कटघोरा के अग्रसेन भवन से शुरू होकर नगर भृमण करते हुए जयस्तंभ चौक, शहीद वीर नारायण चौक, न्यू बस स्टैंड होते हुए मोहलाइन भाठा से होकर नगर के राधासागर तालाब में जाकर पूर्ण हुआ। शोभायात्रा में ढोल ताशा, धूमाल व झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों ने इस शोभायात्रा में शामिल होकर हिंदू नववर्ष की सभी को बधाई दी। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की गई।
नववर्ष उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए समिति ने पखवाड़े भर पहले ही तैयारी शुरू कर दी। शोभायात्रा में शामिल होने के कटघोरा के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्शाई। नववर्ष स्वागत उत्सव में झांकियों में भगवान शिव पार्वती, मां काली व श्री कृष्णराधा की जीवंत झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। भगवान शिव व मां काली के सुंदर नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं श्रीकृष्ण राधा की रासलीला ने उपस्थित लोगों नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। सभी लोगों ने नववर्ष आगमन को लेकर इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए। एक दूसरे को नववर्ष के आगमन की शुभकामनाएं दी। हिन्दू नववर्ष स्वागत समिति द्वारा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह गहलोत , सुरेंद्र अग्रवाल, जागेश्वर सिंह मानसर, संजय अग्रवाल, संतोष साहू , गोल्डी गुप्ता, अशोक केडिया, भूपेंद्र वर्मा, कृष्ण गोपाल मित्तल, भारत भूषण साहू ,शिव शंकर अग्रवाल ,गोवर्धन जायसवाल, लक्ष्मी जयसवाल ,राजू अग्रवाल मुरली मनोहर साहू , राज वर्मा, सी आर देवांगन, संतोष श्रीवास ,गौरी शंकर जायसवाल ,रामायण जायसवाल ,आशुतोष साहू , नवीन कुमार ,अशोक साहू ,संतोष राजवाड़े, रमेश अग्रवाल एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।
जन जन की आवाज़