छ,ग कोरबा जिला के कटघोरा नगर में जयसवाल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण का आयोजन किया गया है, जिसमें यह कार्यक्रम 11 फरवरी दिन शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण कर कथा प्रारंभ 12 फरवरी से अनवरत जारी है, पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री बाबूलाल शास्त्री के कृपा पात्र व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य श्री राकेश दुबे जी के सानिध्य में कथा श्रवण कराया जा रहा है, यह कथा भक्ति मय संगीत के माध्यम से पंडित चंद्रेश दुबे के सानिध्य में पूरे नगर में गुंजायमान हो रहा है, कथा का समय 3:00 से प्रभु इच्छा तक की जाती है, कथा का अंतिम दिवस गीता पाठ तुलसी वर्षा हवन सहस्त्रधारा 19 फरवरी दिन रविवार को कथा विश्राम कर विधि विधान से संपन्न कराई जाएगी,,
जन जन की आवाज़