छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न विभिन्न संसाधनों से दिए जा रहे है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए यह अवसर है प्रश्नो का प्रतिदिन हल ढूढ़े और अपनी तैयारी को मुकम्मल करें आज के सवालों ले जवाब अगले दिन प्रकशित किया जायेगा आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है
संकलनकर्ता डॉ मोहित
1.छत्तीसगढ़ (CG State) के किन जिलों की सीमा “दूसरे राज्यों को स्पर्श” नहीं करती है ?
(A) बालोद, बेमेतरा, कोरबा, जांजगीर-चांपा
(B) सरगुजा, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, धमतरी
(C) जशपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग
(D) सूरजपुर, राजनांदगांव, बीजापुर, महासमुंद
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान : छत्तीसगढ़ “नाचा” के प्रवर्तक कौन थे?
2.कौन सा भौतिक भाग छत्तीसगढ़ में “सर्वाधिक क्षेत्र” घेरता है ?
(A) हसदेव मैदान
(B) शिवनाथ मैदान
(C) महानदी मैदान
(D) शंखिनी-डंकिनी मैदान
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान : छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) की “विधानसभा का प्रथम सत्र” कब सम्पन्न हुआ था?
3.वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले में “नगरीय जनसंख्या” का प्रतिशत सबसे कम है ?
(A) बीजापुर
(B) कबीरधाम
(C) जशपुर
(D) कांकेर
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान : “विनिर्माण (Manufacturing)” क्षेत्र में किसे शामिल नहीं किया जाता है ?
4.”गुप्त वंश” के शासकों का क्रम से लगाएं –
(1) चन्द्रगुप्त
(2) समुद्रगुप्त
(3) चन्द्रगुप्त-II
(4) कुमारगुप्त
(5) स्कन्दगुप्त
कूट:
(A) 2, 1, 3, 5, 4
(B) 1, 4, 3, 5, 2
(C) 1, 3, 4, 2, 5
(D) 1, 2, 3, 4, 5
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान : “कुटुंमसर गुफा” किस जिले में स्थित है ?
5.”नील क्रांति” का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) दीनबंधु मित्रा एवं मधुसूदन दत्त
(B) बुधु भगत एवं झिंदारी मानकी
(C) बिरसा मुण्डा एवं गया मुण्डा
(D) दिगम्बर बिस्वास एवं विष्णु चरण बिस्वास
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान : छत्तीसगढ़ में “किसान शापिंग माल” का निर्माण कहाँ कराया गया है ?
6.छत्तीसगढ़ के किस जिले में “लौह अयस्क” का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
(A) बस्तर
(B) दंतेवाड़ा
(C) कांकेर
(D) दुर्ग
जन जन की आवाज़