रायपुर । उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रबल होकर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी व दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटों के अंदर पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के कहना है कि इसके चलते 18 नवंबर को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार है।
इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। वर्षा का क्षेत्र भी मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ बने रहने की संभावना है। सोमवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई।
बारिश होने व बादल छाने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके साथ ही पेंड्रा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज उत्तर छत्तीसगढ़ कोहरा छाने व हल्की बारिश के आसार
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मंगलवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ में कोहरा छाने के साथ ही हल्की बारिश के भी आसार बने हुए है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ही बारिश के आसार बन रहे है। सात ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
लैलूंगा में 102.4 मिमी वर्षा
मौसम में हुए बदलाव के चलते प्रदेश में इन दिनों बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हो रही है। शनिवार 13 नवंबर को तो लैलूंगा में 102.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस मौसम में इस प्रकार की रिकार्ड बारिश दर्ज होना की काफी बड़ी बात मानी जा रही है।
जन जन की आवाज़