रायपुर। पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा इस बार विधानसभा में गूंजेगा। जोगी कांग्रेस विधायक रेणु जोगी इस मुद्दे को उठाने वाली है। दरअसल छत्तीसगढ़ सहित देश के अलग-अलग कर्मचारी संगठन नवीन अंशदायी पेंशन योजना को बंदकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग करते आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी इस मामले को लेकर कर्मचारी संगठन लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं।
अब इस मामले की गूंज विधानसभा में भी सुनाई पड़ सकती है। रेणु जोगी इस मामले में सदन में सरकार से पुरानी पेंशन योजना को लेकर रूख जानेगी। दरअसल विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर पहल का वादा किया था। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, निर्मल साहू, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा से कहा कि नवीन अंशदायी पेंशन योजना के पर पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर शासन की क्या योजना है, इस सम्बंध में विधायक श्रीमती रेणु जोगी ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया है। ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार के जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा शामिल है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के बैनर तले डाक्टर, नर्स, शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, वन विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग के कर्मचारी, अधिकारी द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना, ज्ञापन, मांग किया जा रहा है।
जन जन की आवाज़