छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय राज मार्ग से राह चलते गायब हो गईं दो सगी बहनें, एक नाबालिग़

पिथौरा, 20 दिसम्बर। महासमुन्द जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी बहनें नगर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग से राह चलते गायब हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राज मार्ग किनारे बसे गांव की दो बहनें 17 दिसम्बर को अपने घर से शाम के समय  टहलने निकली थीं जो अभी तक लापता हैं। इनमें से एक लापता युवती की उम्र 17 और एक युवती की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। घटना के सम्बंध में युवतियों के पिता  ने पिथौरा थाने पहुंच कर घटना की जानकारी थाने में दी है जिस पर पिथौरा थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त पिता ने आसपास गांवों और रिश्तेदारों के घर में खाजबीन की पर युवतियों का कहीं भी पता नहीं चला। युवतियों के पिता ने ग्राम के सरपंच को भी इस सम्बंध में जानकारी दी।सरपंच ने क्षेत्र के सासंद चुन्नी लाल साहू को घटना की जानकारी दी। जिस पर सासंद चुन्नी लाल साहू ने महासमुन्द पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर युवतियों के एकाएक गायब होने के सम्बंध में जानकारी दी। सांसद ने बेटियों के गायब होने से तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस की उदासीनता पर सवाल खड़ा कर कहा कि एक पिता की दो-दो बेटियां गायब हैं। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस और साईबर सेल को घटना के दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।

इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि दोनों ही युवतियों की खोजबीन जारी है। ट्रक ड्राइवरों का लोकेशन खंगाला जा रहा है। जल्द ही हम युवतियों को ढूंढ निकालेंगे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामला राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे युवतियों के पिता की किराने की दुकान है। इसीलिए पुलिस को सन्देह है कि ट्रक ड्राइवर उनकी दुकान में आते जाते रहे होंगे। युवतियों के गायब होने में ट्रक चालकों का हाथ हो सकता है।