बैकुंठपुर। मनेंद्रगढ़ को नया जिला बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मनेंद्रगढ़ में जहां खुशी की लहर है, लोगों ने 15 अगस्त को ही दिवाली और होली एक साथ मनाई थी. अब इस फैसला का विरोध भी शुरू हो गया है. ये विरोध भी किसी और ने नहीं बल्कि संसदीय सचिव और जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से विधायक अंबिका सिंहदेव ने किया है.
लोगों को संबोधित करते हुए अंबिका सिंहदेव ने ये वादा किया है कि वे किसी भी कार्यक्रम के मंच पर नहीं चढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि जब तक सही विभाजन नहीं होगा वे निजी व सरकारी कार्यक्रम के मंच पर न बैठकर आम जनता के साथ खड़ी रहेंगी.
उन्होंने कहा कि मेरा अधिकार नहीं है मंच पर चढ़ने का जब तक लोग़ों की मांग पूरी न कर सकूं. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि मैं लोगों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूंगी.
बता दें कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी और इस घोषणा के बाद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की 1100 दीयों से आरती करने की भी घोषणा की थी.
जन जन की आवाज़