रायपुर. डीएमएफ की बैठक में विधायकों की नाराजगी सामने आई है. बगैर जानकारी डीएमएफ में राशि स्वीकृत होने से विधायक नाराज हैं. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बैठक के लिए बुलाते हैं और अधिकारी एजेंडे की जानकारी तक नहीं देते. विधायकों को बताया तक नहीं जाता कौन से काम स्वीकृत हुए. विधायकों का सम्मान बरकरार रहना चाहिए. बस्तर में भाजपा और कांग्रेस की लगातार सक्रियता. दिख रही है. इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में शून्य कुछ भी नहीं होता. वहां कांग्रेस का भी जनाधार है. भाजपा का भी जनाधार है. छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने बस्तर और सरगुजा को साधना जरूरी है. पिछले तीन चुनावों में बस्तर में हमारी अच्छी सीटें थी. एक बार फिर बस्तर में भाजपा सीटें बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
जन जन की आवाज़