छत्तीसगढ़: प्रदेश के 54 विभागों को 15 हजार अफसर-कर्मचारियों की जरूरत, 4651 पदों पर होगी भर्ती, वित्त विभाग ने किया मंज़ूर

रायपुर। सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के 54 विभागों ने इस साल 15 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। इनमें से अब तक 4651 पदों को सरकार के वित्त विभाग ने मंजूर भी कर लिया है। बस्तर संभाग में बस्तर फाइटर्स के 28 साै पदों के अलावा पीएचक्यू और जिलों के थानों में 818 पद, शिक्षा विभाग में 721 पद, राजस्व और विधि विभाग में 202 और स्वास्थ्य में 110 पद शामिल हैं।

वित्त विभाग की बजट मंजूरी के बाद कुछ विभागों ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बस्तर संभाग में बस्तर फाइटर्स के 28 सौ पदों के अलावा पीएचक्यू में साइबर फोरेंसिक लैब में एसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर तक 20 पद, यातायात शाखा में निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक के 8 पद, दूरसंचार शाखा में 12, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, रायगढ़, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर के 19 थानों में 608 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा पांच एडिशनल एसपी सहित आरक्षक आदि के 30, गौरला-पेंड्रा- मरवाही में यातायात शाखा में 15 , महा. आर्म्स रक्षित भंडार, जीपीएम जिले में 2 और बलरामपुर-तातापानी और रनहत में 66 और उप जेल भाटापारा में 39 और उप जेल नारायणपुर व उप जेल बीजापुर में 9 पदों पर भर्ती होगी।

राजस्व व विधि में 202 नौकरियां
सरकार ने 11 नए तहसील कार्यालय गठन को मंजूरी दी है। इन कार्यालयों में सेटअप के अनुसार 154 पदों पर और 5 नए अनुभाग कार्यालयों में 35 पदों पर भर्ती की जाएगी। व्यवहार न्यायाधीश के 13 पदों पर भर्ती होगी।

विभाग और नौकरियां

  • 2800- बस्तर फाइटर्स
  • 818- पुलिस
  • 721- शिक्षा
  • 202- राजस्व, विधि
  • 110- स्वास्थ्य

वायरो लैब और अस्पतालों में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के तहत 9 जिलों के वायरोलॉजी लैब में 14 पद के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और इनको 50 बिस्तर और 100 बिस्तर के अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने 96 पदों पर भर्ती होगी।

प्राचार्य, टीचर और क्लर्क के भी पद
राज्य सरकार ने मिडिल के हाई स्कूल और हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी में उन्नयन के अलावा बीएड कॉलेज, अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने को मंजूरी दी है। स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में 721 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत 6 नए महाविद्यालय में 204 , 12 सरकारी डिग्री कालेज में नए संकाय के 52 , बीपीएड पाठ्यक्रम में 11 , 12 सरकारी डिग्री कालेज में पीजी संकाय के लिए 62, आदर्श महाविद्यालय में 34 , बालोद- चांपा में डिग्री कालेज में 11, नया रायपुर में विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान में 5, बीएड कालेज में 19, आत्मानंद स्कूलों के लिए 43, विभिन्न शालाओं के उन्नयन में 36 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सरकारी नौकरियों पर रोक नहीं
सरकारी नौकरियों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। बजट में शामिल सभी पदों पर भर्तियां वित्त विभाग की अनुमति से हो सकेंगी।-शारदा वर्मा, संचालक बजट