HomeUncategorizedछत्तीसगढ़: दोस्तों के साथ नहाने गया युवक बह गया तेज बहाव में;...

छत्तीसगढ़: दोस्तों के साथ नहाने गया युवक बह गया तेज बहाव में; इलाज कराके लौट रही महिला भी डूबी; कई घंटे बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बेमेतरा में अलग-अलग इलाके में 2 लोग नदी के तेज बहाव में बह गए हैं। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया युवक सुरही नदी में बह गया है। वहीं सोमवार की शाम अपने परिवार के साथ इलाज कराके लौट रही महिला नर्मदा नदी पर बने रपटे को पार करते समय बह गई है। अब SDRF की टीम दोनों की तलाश करने रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। कई घंटे बीत जाने के बावजूद दोनों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

पहला मामला परोपड़ी थाना के सेनपांडर गांव का है। यहां अक्षय यादव (18) सोमवार को सुबह 10 बजे अपने दो दोस्तों के साथ सुरही नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान ही तीनों नदी में डूब गए। हालांकि अक्षय के दो साथियों ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली है। इसके बाद ही उन्होंने अक्षय के डूबने की जानकारी लोगों को दी है। दोनों ने बताया कि वे सभी नहा रहे थे कि अचानक नदी का बहाव तेज हो गया। उसी तेज बहाव में अक्षय बह गया। हमने अक्षय की तलाश भी की, पर उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों की सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंची है और अक्षय का पता लगाने रेस्क्यू किया जा रहा है।

इधर, नवागांव खुर्द में कोगिया जाने वाले मार्ग पर नर्मद नदी पर बने रपटे में एक महिला बह गई है। सोमवार को शाम 7 बजे दरसाटोला निवासी पुष्पा साहू (32) परपोड़ी में इलाज कराने के बाद अपनी मां और भाई के साथ वापस अपने गांव दरसाटोला जा रही थी। सभी बाइक से वापस उपचार कराके लौट रहे थे। रपटा में तेज बहाव था। इस वजह से वे सभी रपटा पैदल ही पार कर रहे थे कि अचानक पुष्पा की मां का पैर पानी में फिसल गया। मां को बचाने के चक्कर में पुष्पा नदी में ही बह गई। हालांकि उसकी मां बच गई है। घटना के बाद इस बात की जानकारी लोगों को दी गई है। प्रशासन को भी इस बात की सूचना दी गई है। पुष्पा का पता लगाने भी एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read