रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति के लिए करीब 2 माह से संघर्षरत शिक्षकों की विधवाओं को राहत देने के लिए 3 दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अफसरों की एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रताओं और सेवा शर्तों का परीक्षण कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै इस समिति की अध्यक्षता करेंगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार शाम को समिति गठन का आदेश जारी कर दिया। इसमें रेणु जी. पिल्लै के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और डीडी सिंह को भी शामिल किया गया है। समिति एक महीने में अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी। उसके आधार पर ही शिक्षाकर्मियों के निधन वाले मामले में अनुकंपा नियुक्ति की दिशा तय होगी।
जन जन की आवाज़