HomeUncategorizedछत्तीसगढ़: झीरम पर नया जांच आयोग बना सकती है सरकार, सीएम बघेल...

छत्तीसगढ़: झीरम पर नया जांच आयोग बना सकती है सरकार, सीएम बघेल ने दिए संकेत; कहा- अधूरी हो सकती है रिपोर्ट, फैसला बहुत जल्द

रायपुर। झीरम घाटी हमले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार नया न्यायिक जांच आयोग बना सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, आयोग ने समय बढ़ाने का आग्रह किया था। रिपोर्ट अधूरी हो सकती है। इस पर विचार कर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।

दुर्ग रवाना होने से पहले रायपुर हवाई अड्‌डे पर प्रेस से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आयोग का कार्यकाल पूरा हो चुका था। उन्होंने बताया था कि रिपोर्ट अभी अधूरी है। ऐसे में उस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत जल्दी ही इसका फैसला हो जाएगा। न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा न्यायिक जांच आयोग ने 6 नवंबर को अपनी रिपोर्ट राज्यपाल अनुसूईया उइके को सौंपी है। सामान्य परंपरा से उलट राज्य सरकार की जगह राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपे जाने पर सरकार और कांग्रेस में नाराजगी बढ़ी हुई है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read