जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा
कोरबा, दिनांक 10/06/2021 को जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती रामा उमा निधि मैडम प्राचार्य, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता ,, श्रीमती सीमा पटेल शिक्षक, बीएस पैकरा प्राचार्य केके चंद्रा शिक्षक सुरेंद्र राठौर रामनारायण जगत शिक्षको,के द्वारा संकुल उर्गा विकास खंड कोरबा में एस एम सी / एस एम डी सी अध्यक्ष एवं सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यशाला हुआ । मंच संचालन श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया जिसे सेवन राठौर शिक्षक व सीएसी के द्वारा प्रस्तुत किया गया । अनंत सर, सेवन राठौर सर के द्वारा उरगा के माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं के शिक्षक तथा वहां के एसएमसी सदस्यों और एसएमडीसी के सदस्यों को जोड़ने में बहुत मदद मिली और संख्या 70 से 80 के बीच में रही। श्रीमती उमा रमा निधि प्राचार्य मैडम के द्वारा एस एम सी / एस एम डी सी के गठन की आवश्यकता क्यों पड़ी पर प्रकाश डाला गया । प्रशिक्षण के उद्देश्य के तीनों बिंदुओं बालक, शिक्षक ,पालक सह शाला प्रबंधन समिति पर प्रकाश डाला गया । श्रीमती सीमा पटेल ने बहुत ही सुंदर अंदाज में विद्यालय को किस प्रकार गांव वाले अपना समझे इस पर प्रकाश डाला और श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव ने पालको की भूमिका क्या होती है बच्चों के सर्वांगीण विकास पर, उस पर अपनी बातें रखी। बीएस पैकरा सर के द्वारा भी संतुलन बनाए रखने और एसएमडीसी, एसएमसी सदस्यों से निवेदन किया कि वे हमारे विद्यालय के साथ एक परिवार की तरह जुड़े रहे।कार्यक्रम के बीच में सर्वेश सोनी सर प्रधान पाठक बिंझारा भी अपना उद्बोधन दिए । प्रशिक्षण प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स ने अपनी बातों को सारगर्भित अंदाज में और छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग कर लोगों तक बातों को सरल तरीके से पहुंचाया। कार्यक्रम में एसएमडीसी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बच्चों और पालो को को स्कूल से जोड़ने संबंधी हर प्रकार की बातें समझाई गई वह ,समिति ,उप समिति गठन और सक्रिय सदस्यों की भागीदारी पर जोर दिया गया। जिससे कि स्कूल का संचालन बहुत अच्छी तरीके से एसएमडीसी के एसएमसी के सहयोग से किया जा सके। कार्यक्रम को और रोचक के के चंद्रा की अपनी रचना को गीत गाकर प्रस्तुत भी किया गया जो कि सदस्यों और पालकों को बहुत अच्छा लगा जिससे हमारे जिले के कार्यों से भी वे अवगत हो पाए कार्यक्रम में उरगा प्राचार्य श्रीमती पुष्पा श्रीवास मैडम भी उपस्थित रही,आभार प्रदर्शन पी अनंत द्वारा किया गया ।
कार्यशाला में मिडिल स्कूल प्रधान पाठिका के द्वारा अपने समिति के सदस्यों को अपने क्रिया विद्यालय में जोड़कर प्रशिक्षण दिलाया गया जो एक अभिनव पहल है । कार्यशाला में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी प्रशिक्षकों से अपने विचार साझा किया इस प्रकार कार्यक्रम द्विमुखी रहा । उर्गा एस एम डी सी के अध्यक्ष श्री कौशल श्रीवास, श्री अविनाश, कन्हैया लाल साहू सेवानिवृत्त प्राचार्य कुदुरमल, तथा अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम की सराहना भी की और पूरा सहयोग देने पर अपनी सहमति जताई।
जन जन की आवाज़