कवर्धा। छत्तीसगढ़ का एक बैगा आदिवासी अचानक पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंच गया. बीएसएफ के जवानों ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रामलाल बैगा(50 वर्ष) और छत्तीसगढ़ कबीरधाम का रहने वाला बताया. इसके बाद बीएसएफ ने परिजनों से उनकी बात कराई. चार साल पहले वह गांव से गायब हो गया था. इतने सालों बाद बात करने से परिजनों के चेहरे पर खुशी आ गई. परिजन तो उसे मृत समझकर दशगात्र कार्यक्रम तक कर दिया था. वहीं बीएसएफ के जवान अब रामलाल को लेकर कवर्धा आएंगे. पूरा मामला कुकदूर थाने के वनांचल ग्राम क्षीरपानी का है.
कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक के कंदावानी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम छीरपानी गांव के निवासी रामलाल बैगा अपने घर से निकल गए थे, जहां गांव के लोगों ने जंगल से गायब होने की आशंका जाहिर की और भालू ने रामलाल बैगा की शिकार करने की सूचना परिजनों सूचना दी थी. जिसके बाद परिवार वाले ने दशगात्र कर दिया था.
जन जन की आवाज़