छत्तीसगढ़ कलेक्टर एसडीएम के थप्पड़ मार के बाद, कोरबा बांगो पुलिस का अमानवीय चेहरा, शराब पकड़ने के नाम से महिला के घर घुसा करण पूछने पर धक्का-मुक्की करते हुए महिला का फाड़ा नाइटी

जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा बांगो थाना का मामला,

24 मईः छ,ग जिला कोरबा थाना बांगो का ताजा मामला, इस कोरोना काल में बेबस लोगों को प्रताड़ित कर थाना बांगो के पुलिसकर्मी बना रहे कमाई का जरिया, पीड़ित भरत साहू ग्राम चोटिया लमना निवासी ने बताया कि लगभग 9:00 बजे सुबह बांगो थाना के दो पुलिस कर्मी 112 वाहन में आए हुए थे, और अचानक मेरे घर में घुस गए मेरी पत्नी घरेलू काम में व्यस्त थी,जब पत्नी उषा साहू ने उन्हें देखा तो पूछा क्या ढूंढ रहे हो, तब पुलिस कर्मियों ने बताया कि हम शराब ढूंढ रहे हैं, उनके द्वारा सारा घर बाड़ी ढूंढने के बावजूद कुछ नहीं मिला, इधर छोटे-छोटे बच्चों में चिल पुकार मची हुई थी,उस वक्त मेरे ससुर गोरखनाथ साहू कहीं बाहर गए हुए थे जब तक ओ भी आ गए, जब मेरे पत्नी ने पूछा कि आपने बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के अनुपस्थिति में ऐसी कार्रवाई कैसे किया, तब मेरे पत्नी को धक्का-मुक्की करते हुए उसका नाइटी फाड़ दिया, मैं दूर से इनके द्वारा की जा रही घटनाक्रम का अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था जब पुलिसकर्मियों ने मुझे देखा तो दौड़ा के पकड़ने का प्रयास किया जब तक मैं भाग निकला था, मुझे बाद में पता चला की पुलिस कर्मियों द्वारा मेरे पिताजी को उठाकर ले गये है, इस तरह बांगो पुलिस द्वारा इस लाकडाउन में मोहल्ले के कई घरों में अवैध शराब बिक्री के नाम पर झूठा केस बनाकर 30, 40000 रुपए की मांग की जाती है नहीं देने पर फर्जी केस बनाकर जेल भेज दिया जाता है, इस तरह बांगो पुलिस कर्मियों द्वारा इस कोरोनाकाल मे आम लोगों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं,