छ,ग कोरबा जिला के राजगढ़ी ग्राम पोड़ी उपरोड़ा में सार्वजनिक श्री अखंड रामायण आयोजन के संबंध में बैठक रखा गया, जहां महिला समिति एवं युवा समिति को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपा गया है, आयोजन श्री हनुमान चबूतरा बस्ती में किया जाएगा। श्री तीथैश्वर प्रताप सिंह तंवर को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं कोषाध्यक्ष श्री गणेश सिंह यादव और सचिव श्री गुलाब दास महंत को बनाया गया है, सभी सहायक पदों का दायित्व युवा सदस्यों को सौंपा गया है। महिलाओं का नेतृत्व करने के लिए महिला प्रमुख भी बनाया गया है, राजपुरोहित आचार्य पूज्य श्री नीरज दूबे जी (पोंडी उपरोड़ा वाले) होंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री सीयाराम यादव सहपत्नी एवं सुमित कंवर सहपत्नी होंगे एवं श्री श्री सिंह कंवर को मुख्य पंडा बनाया गया है। मंडली प्रमुख के रूप में श्री ज्ञान दास, गरुड़ सिंह जनक दास को बनाया गया, भंडारा प्रमुख भोलू केंवट, बजरंग केंवट एवं रहिपाल कंवर को बनाया गया, जहां नए साल में 15 जनवरी रविवार को कलशयात्रा, नगर भ्रमण श्री सीताराम झांकी एवं डीजे की भक्तिमय धुन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 19 जनवरी गुरुवार को हवन पूजन शहस्त्र धारा पूर्णाहुति एवं भोग भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। रात्रिकालीन जागरण हेतु महिला समिति युवा समिति एवं मंडलीयों को सौंपा गया है। समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम युवा समिति महिला समिति एवं श्री हनुमान चबूतरा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहायता से आयोजित किया गया है, पोंडी उपरोड़ा में 2004 से मानस कार्यक्रम होते आ रहा है जो कि इस वर्ष 19 वां वर्ष संपन्न होगा। आयोजक समिति द्वारा आसपास क्षेत्र के सभी भजन कीर्तन मंडली एवं श्रोता समाज को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। बैठक में मुख्य रूप से महिला समिति के सभी सदस्य, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्रीमती उषा देवी तंवर, हेमंत तंवर, रविशंकर कंवर, राहुल यादव, प्रकाश कंवर, धरमपाल, शिवमंगल दास, अवधबिहारी एवं ग्रामवासी शामिल हुए।

जन जन की आवाज़