छ,ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत परला मे बालकों कोल माइंस का मुख्य कार्यालय संचालित है, इसके पूर्व प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा चोटिया कोल माइंस का शुभारंभ किया गया था, उसके बाद बालको प्रबंधन को संचालन करने का अवसर मिला है, ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज के संचालन के दौरान परला ग्राम पंचायत क्षेत्र को संपूर्ण मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा था, एवं ग्राम पंचायत से दर्जनों बेरोजगारों को काम पर रखा गया था, किंतु बालकों कोल माइंस के संचालन के बाद ग्राम के सभी युवाओं को काम से निकाल दिया गया, एवं पानी नाली सड़क की सुविधा वं विकास निर्माण के कार्यों को बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने भारी नाराजगी जताते हुए, 4 मार्च दिन शनिवार को, बालको प्रबंधन के मुख्य द्वार में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की एवं पूर्व की तरह बेरोजगारों को रोजगार में ले एवं मूलभूत सुविधा की मांग की, जिसे गंभीरता से लेते हुए बालको प्रबंधन द्वारा 15 मार्च तक 9 बेरोजगार युवाओं को काम में लगाने का आश्वासन दिया है, ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों ने परिवहन बंद कराते हुए कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है, इस धरना प्रदर्शन में सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह अजीम खान बबलू खान शमशाद खान के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे,,
![](http://janjankiawaaz.in/wp-content/uploads/2020/11/Vinod-Jaiswal-Photo.jpeg)
जन जन की आवाज़