सालगिरह के बहाने बकरा भात का दावत
मनेन्द्रगढ़। प्रदेश में चुनावी साल चल रहा है नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव प्रदेश में होने है ऐसे में सालगिरह के बहाने चुनावी हांडी पकना शुरू हो गई है। भले ही चुनाव में अभी भी 6 माह शेष है, लेकिन किसी न किसी बहाने मतदाताओ को रिझा रहे है। एक ओर जहां पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल 3 दिन पहले विवाह वर्षगांठ की 25 वी सालगिरह मनाकर विधानसभा क्षेत्र की जनता को दावत दिए तो दूसरी ओर शनिवार को विधायक विनय जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को बकरा भात की दावत दी। 90 बकरे मंगाए गए। कार्यक्रम स्थल पर ही दर्जनों की संख्या में चुनावी हंडिया भी पकी और ग्रामीणों ने बकरा भात के जमकर लुत्फ भी उठाया। यहां खाने के साथ संगीत का भी तड़का लगा। छत्तीसगढ़ी कलाकरों का नाचा कार्यक्रम भी रखा गया।
विधायक विनय जायसवाल के जन्मदिन पार्टी में बकरा भात खाने के लिए ग्रामीणों के बीच मची लूट। विधायक ने अपने जन्मदिन पर बरदर ग्राम पंचायत में आयोजित की थी बकरा भात पार्टी। चुनावी साल में गाँवो में पक रही चुनावी हांडी। सालगिरह के बहाने बकरा बात की दावत
अभी कांग्रेस-भाजपा ने टिकट वितरण नहीं किया है। यह भी तय नहीं है कि किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं, लेकिन बकरा-भात का अयोजन चुनावी साल में नए जिले में शुरू हो चुका है।
सरपंच पति ने तिरंगा झंडा दिखाकर लोगो को कार्यक्रम स्थल भेजा
इस चुनावी दावत के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जहा एक गांव का सरपंच पति ग्रामीणों को माल वाहक में भरकर तिरंगा झंडा हिलाकर रवानगी देते हुए दिखा। मुकुंदपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पति प्रदीप पप्पू माल वाहक में ग्रामीणों को बिठाकर, तिरंगा झंडा दिखाकर ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना किया।
जन जन की आवाज़