HomeUncategorizedचिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा कराएं,...

चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा कराएं, सांसद ज्योत्सना ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

मनेन्द्रगढ़, 5 जुलाई। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है।

सांसद ने अपने पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरिया जिले का मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र उनका संसदीय क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत नागपुर हॉल्ट चिरमिरी पाराडोल नई रेल लाइन निर्माण परियोजना की मंजूरी यूपीए सरकार में डॉ. चरणदास महंत तत्कालीन राज्यमंत्री द्वारा दिलाई गई थी, जिसमें 50 प्रतिशत केंद्र सरकार एवं 50 प्रतिशत राज्य सरकार की हिस्सेदारी थी। कुल परियोजना 242 करोड़ की है। विगत कई वर्षों से इस रेल परियोजना की मांग यहां के रहवासियों के द्वारा की जा रही है। इस रेल लाइन विस्तार से अनूपपुर-अंबिकापुर मुख्य रेलमार्ग से क्षेत्र के 2 बड़े आबादी वाले क्षेत्र चिरमिरी एवं मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। 

सांसद महंत ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं रहवासियों की भावनाओं को दृष्टिगत करते हुए रेलमंत्री से राज्य सरकार से समन्वय कर शीघ्र ही बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को पूर्ण कराए जाने की मांग की है

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read