HomeUncategorizedग्राम पंचायत इरफ के सरपंच सचिव द्वारा मनमानी कर निर्माण कार्य...

ग्राम पंचायत इरफ के सरपंच सचिव द्वारा मनमानी कर निर्माण कार्य के नाम पर किए जा रहे हैं भारी भ्रष्टाचार,, हितग्राहियों को 2019-20 के मनरेगा कुए का भुगतान आज तक नहीं मिला,,

छ,ग कोरबा जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत इरफ के सरपंच सरोज कुमार धनवार और सचिव इंद्र केवर्थ के द्वारा मनरेगा के कार्य को जेसीबी मशीन से खोदवा कर ग्रामीण की सभी रोजगारों को छीना जा रहा है,

जबकि शासन द्वारा मनरेगा के कार्यों में किसी भी प्रकार का मशीनों का उपयोग नहीं करना है,

इस योजना के मूल उद्देश है अधिक से अधिक जरूरतमंद बेरोजगार लोगों को रोजगार कार्य दिया जाए, ऐसी स्थिति में ग्रामीण पलायन करने को विवश हो रहा है ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा द्वारा सन 2019 बीच में कुए का सुकृति प्रदान हुआ था जिसे सरपंच द्वारा जेसीबी मशीन खुदवाया गया साथ ही इस कुएं के निर्माण में व्यय राशि हम किसानों से भुगतान कराया गया है, जिसकी राशि आज तक नहीं मिली है, सरपंच सचिव से पैसे मांगने पर आजकल की बात कहते हुए टालमटोल कर दो वर्ष तक हमें गुमराह करके रखा गया है, जबकि हमारे द्वारा इसकी शिकायत संबंधित विभाग में की जा चुकी है,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read