*गेवरा क्षेत्र के सी ई टी आई हॉस्टल को कोविड केयर सेंटर बनाने सहमत* *परन्तु एन सी एच हॉस्पिटल को कोविड 19 हॉस्पिटल बनाने की चर्चा का विरोध*

कोरबा/जन जन की आवाज :-

ज्ञात हो कि विगत दिनों से नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल गेवरा को कोविड 19 हॉस्पिटल बनाने की चर्चा गर्म है;जिसका गेवरा क्षेत्र के सभी केंद्रीय श्रमिक सगठनों ने एक स्वर में खुल कर वीरोध किया है। और आज गेवरा प्रबंधन को इस बाबत विरोध पत्र सौपा गया है। पत्र में स्पस्ट किया है कि इस विषय को 48 घंटे के अंदर सुलझाया जाये,अन्यथा हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

गौरतलब बात है कि उक्त हॉस्पिटल क्षेत्र में इकलौता हॉस्पिटल है एस ई सी एल का जहाँ गेवरा; दीपका;कुसमुंडा;कोरबा;केंद्रीय कर्मशाला गेवरा;केंद्रीय कर्मशाला कोरबा ;रायगढ़ सहित कंपनी के कई अन्य क्षेत्र से भी कर्मचारी व उनके आसरित चिकित्सा सुविधा प्राप्त करते है।ईलाज के लिए आते है।साथ ही इस क्षेत्र में विभिन्न निजी प्राइवेट कम्पनियां भी संचालित है; उनके कर्मचारी व उनके परिवार के लोग भी ईलाज कराने आते हैं। आसपास के पुनर्वास ग्राम के लोग भी ईलाज कराते है।

ऐसे परिस्थिति में उन्हें अन्य कई तरह की बीमारी के ईलाज कराने हेतु आने में असहज महसूस करेंगे। चूँकि क्षेत्र के माईन 24 घंटे 7तो दिन निर्बाध गति से चालू रहता है इसके लिए अचानक कोई भी कभी भी आवश्यकता पड़ने पर बिना डर के लोग आते है ईलाज के लिए। दूसरी और सी ई टी आई हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर बनाकर बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने सयुक्त मोर्चा गेवरा क्षेत्र दृढ संकल्पित है।
किन्तु एन सी एच हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल न बनाते हुए पूर्व वत चालू रखे जाने की मांग किया गया है।
और महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र श्री मोहंती साहब को पत्र सौपा गया है।इस मौके पर सयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी श्री रेशमलाल यादव श्री एम डी वैष्णव एच एम एस से।श्री दीपक उपाध्याय श्री एल पी अघरिया एटक से।श्री अरुण सिग श्री सीताराम बी एम एस से।श्री के एन सिन्हा इंटक से।श्री विमल सिंह व जनाराम कर्ष सीटू से उपस्थित रहे।