छ,ग कोरिया यह खुलासा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। दोनों आरोपी मनेन्द्रगढ़ से रीवा जाने के लिए बुकिंग करा कर चार पहिया वाहन किराए पर ले गये थे। मध्य प्रदेश के शहडोल के जंगल मे ड्राइवर को नशे की गोली खिलाकर एवम मारपीट कर घटना को अंजाम दिया था। ड्राइवर दो दिनों तक जंगल मे बेहोश पड़ा रहा। आरोपी में एक मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह ने टैक्सी /ट्रक /परिवहन संघ से अपील की है कि वाहन को किराए में देते समय संबंधित व्यक्ति के सभी डिटेल परिचय पत्र मोबाइल अपने पास रखें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर आरोपियों की जानकारी प्राप्त हो सके|
पुलिस के अनुसार 18 अगस्त 2021 को थाना मनेंद्रगढ़ आकर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वाहन अर्टिगा क्रमांक सीजी 16 ए 2080 को जो किराए से चलती थी उसे किराए में 14 अगस्त 2021 को ले गया था । वाहन का चालक वापस नहीं आने पर उसका पता किया। 17/ 8 /2021 को चालक वापस आनेपर बताया कि बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ से व्यवहारी जाने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से कोई अज्ञात व्यक्ति उसे ले गया और अपने एक साथी को कोतमा में बिठाया। उसके बाद शहडोल जंगल ले जाकर वाहन चालक से मारपीट कर उसका मोबाइल और अर्टिगा गाड़ी लूटकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मने नगर में अपराध क्रमांक 252/ 2021 धारा 394 120 बी भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
जन जन की आवाज़