जन जन की आवाज कटघोरा
छ,ग जिला कोरबा के पसान थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कोरबी क्षेत्र का यह मामला है,
ग्राम पंचायत बुढ़ापारा निवासी पीड़ित श्रीमती ममता यादव के परिजनों ने सन 2014 में हिंदू रीति रिवाज के साथ सिरमिना पालढुरेना निवासी विनोद यादव के साथ विवाह किया था, पीड़ित ममता ने बताया कि विवाह के 1 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा था, उसके दूसरे साल से मेरे पति विनोद का गांव में ही एक लड़की के घर आना जाना शुरू हो गया, जब मुझे पता चला तो मैं उसे मना करती थी, किंतु उसके द्वारा मुझे उसी समय से लगातार मारपीट गाली गलौज कर प्रताड़ित करता रहा, साथ ही मेरे मां बाप को गाली गलौज करते हुए दहेज की मांग को लेकर मुझे लगातार मारता पीटता था, फिर उसके द्वारा मुझे बहला-फुसलाकर स्थानीय महिला स्व सहायता समूह एवं ग्रामीण बैंक से 70000 रु का कर्ज, मुझे डरा धमका कर मेरे नाम से ले लिया, फिर धीरे-धीरे उसी पैसे से मौज मस्ती कर उसी लड़की पर कर्ज का सारा पैसा उड़ा डाला, उसके साथ साथ मुझसे भी शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिसके कारण मैं गर्भवती हो गई, इन सारे घटनाक्रम के समय मैं अपने ससुराल में ही रहती थी, उसके कुछ दिन बीतने के बाद मेरे पति विनोद यादव द्वारा अपनी प्रेमिका को लेकर रायपुर भाग गया, जिसकी सूचना मुझे मिली फिर मैंने फोन से बात कर बोली कि मैं भी रायपुर आ रही हूं, तब वह उस लड़की को लेकर जहां मैं रह रही थी मेरे ससुराल घर में लेकर आ गया जब मैंने पूछा कि मेरे साथ ऐसा तुमने क्यों किया, तो दोनों ही मुझसे मारपीट करने लगे और घर से निकाल दिया, फिर मैंने अपने पिताजी को फोन करके पूरे घटनाक्रम को बताया, पिताजी सुनते ही आकर मुझे घर ले आए, तब से अपने मां बाप के घर में रह रही हु, इस घटना की शिकायत मेरे द्वारा पुलिस चौकी कोरबी में लिखित शिकायत की गई है, किंतु महिला सहायता परामर्श केंद्र कोरबा मे काउंसलिंग के बाद आरोपी पति पर एफ आई आर करने की बात कही गई है जबकि पीड़ित गर्भवती ममता यादव द्वारा काउंसलिंग के दौरान धोखेबाज लालची पति के साथ रहने को साफ मना किया है, अब देखना होगा कि न्याय के लिए भटकती महिला को कब तक इंसाफ मिलेगा,,
जन जन की आवाज़