कोरोनावायरस का नया स्टेन (Coronavirus new strain) मिलने और यूके (United Kingdom) में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया है कि यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थाई रूप से 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया गया है. उड़ानें 22 दिसंबर से रद्द होंगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि ये उड़ानें 22 दिसंबर 11 बजकर 59 मिनट से रद्द होंगी और 31 दिसंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक रद्द रहेंगी. एहतियातन तौर पर यूके से आने वाली ट्रांजिट फ्लाइट्स में के सभी यात्रियों के आगमन पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा.
यूके में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद कई देशों ने एहतियात बरतते हुए विमान सेवा स्थगित कर दी हैं.
यूके सरकार का कहना है कि कोरोना का नया स्ट्रेन 70 फीसद तेजी से फैल रहा है, इसके चलते देश में लॉकडाउन लगाया गया है.
इन यूरोपीय देशों ने भी लगाया प्रतिबंध
फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गारिया पहले ही यूके पर ट्रैवल बैन लगा चुके हैं. फ्रांस ने रविवार आधी रात से ही 48 घंटे के लिए ब्रिटेन की सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं. आयरलैंड ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. नीदरलैंड और लातिविया ने नए साल तक सभी उड़ानें रद्द की हैं. जबकि चेक गणराज्य ने ब्रिटेन से आने वाले व्यक्ति के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है. यूरोपीय देश इस्टोनिया ने साल के अंत तक यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है.
जन जन की आवाज़