कोरबा। भाजपा के पार्षदों ने बुधवार को नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन साकेत में महापौर राजकिशोर प्रसाद के केबिन में जाकर टेबल पर चार बोरी सड़क की गिट्टी को पलट दिया था। प्रदर्शन नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया था।
बीजेपी ने निगम पर गुणवत्ताविहीन काम करने और डामर घोटाला करने का आरोप लगाया । इसको लेकर विपक्षी पार्षदों ने महापौर के इस्तीफे की भी मांग की। इस मामले में कोरबा नगर निगम अधीक्षक रविंद्र कुमार मसीह ने रामपुर चौकी में जाकर नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया एवं अन्य के खिलाफ धारा 147,146.269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसकी जानकारी रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा द्वारा दी गई है।
नगर निगम ने दिया स्पष्टीकरण
कोसाबाड़ी जोन कमिश्नर ने कहा है कि शास्त्री चौक से रिसदी तक सड़क डामरीकरण का कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारम्भ ही नहीं किया गया था। आसन्न वर्षा ऋतु को देखते हुए जोनल इंजीनियर द्वारा गढ्ढों को भरने डामर के लोड लेकर कार्य कराया जा रहा था तथा अचानक बारिश आने से डामर ठंडा हो जाने से वह ठीक से सेट नहीं हुआ ,किंतु कुछ गढ्ढे भरे गए।भाजपा पार्षदों द्वारा तथा कथित डामर सड़क किनारे से निकाल कर उसे घटिया कार्य कराने का रूप दिया गया ,जबकि उक्त सड़क का कार्य अभी वर्षा ऋतु के पश्चात होना है।वर्तमान में गढ्ढे भरने का कोई भुगतान नहीं हुआ है ।
जन जन की आवाज़