HomeUncategorizedकोरबा : ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्यवाही नही होने से नाराज...

कोरबा : ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्यवाही नही होने से नाराज एल्डरमैन सनन्द दास दीवान बैठे आमरण अनशन पर..

मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज एल्डरमैन सनन्द दास दीवान ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

कोरबा : नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन साकेत के समक्ष एल्डरमैन श्री दीवान ने आमरण अनशन शुरू किया है। इससे पहले उन्होंने इसकी सूचना निगम प्रशासन व पुलिस को भी दी है। उन्होंने सफाई कर्मियों सहित अन्य लोगों से यह अपील भी की है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए किसी भी तरह की भीड़ अनशन स्थल पर लेकर ना पहुंचे और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। उनके साथ सफाई कर्मी भी बैठे हैं।

बता दें कि निगम क्षेत्र में काम कर रहे सफाई कर्मियों को कलेक्टर दर पर वेतन देने की मांग एल्डरमैन सनंददास दीवान ने की है। एल्डरमैन ने इस संबंध में नगर निगम सहित जिला प्रशासन को छ: सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण न होने पर 17 जनवरी से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी। एल्डरमैन सनंददास दीवान ने कहा है कि नगर निगम में कार्यरत सफाई कामगारों को कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए। वर्ष 1990-95 से निगम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दीनबंधु दास सहित करीब 63 कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए। इसके लिए निगम की एमआईसी और सामान्य सभा की तत्काल बैठक बुलाकर स्थाई नियुक्ति के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए। निगम से सेवानिवृत्त अधिकारियों को संविदा प्रतिनियुक्ति पर बिल्कुल भी भर्ती न किया जाए ताकि योग्य बेरोजगारों को भर्ती का उचित अवसर मिल सके। श्री दीवान ने वार्ड-4 पुरानी बस्ती में स्थित कब्रिस्तान और श्मशानघाट में निगम मद से विद्युतीकरण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। वार्ड-16 बरपीपर कोहड़िया बस्ती में विद्युतीकरण सर्वे के बाद भी कार्य आज तक नहीं हो पाने पर जल्द ही इसे पूर्ण कराने की मांग रखी है। इसी तरह 29 दिसंबर 2021 को महापौर व आयुक्त के समक्ष वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल किए जाने वाले प्रस्ताव को जनहित में विशेष प्राथमिकता से शामिल करने और विधिक घोषणा की मांग श्री दीवान ने की है। एल्डरमैन का कहना है कि जायज मांगों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read