कोरबा/पसान जिले के उतर पश्चिम सरहदी इलाका जो पसान उप तहसील क्षेत्र है। जो जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जनजाति बाहुल्य इलाका माना जाता है। जहाँ पर सर्वाधिक गोंड जन जाति के लोग निवास करते हैं।ऐसे इलाकों में आज भी उपचार के नाम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पसान में संचालित है।यहाँ के लोग आज भी तंत्र मंत्र,ओझा,झाड़ फूंक करवाने को मजबूर हैं।जहाँ के गॉवो में इलाज के जगह झाड़ फूंक तथा धाम लगवाया जाता है। ऐसे ही एक गॉव मोहनपुर लैंगी जो पसान थाना क्षेत्र से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।वहां की एक गोंड आदिवासी महिला जो 1 जनवरी 2021 को पसान स्थित पुलिस थाना में जाकर अपने उपर हुए लैंगिक उत्पीडन का मामला दर्ज करवाई है। जो अपनी प्राथमिकी रिपोर्ट में बतायी है कि उक्त झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक कृष्ण कुमार शर्मा जो कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका का निवासी है। जिसके खिलाफ कही है, कि मुझे झाड़ फूंक करने के बहाने बाद में मुझे जबरन अनाचार का शिकार बना लिया।और करीब दो वर्षों तक मेरे को डरा धमकाकर शारीरिक शोषण करता रहा।और बताने पर हत्या करने की धमकी देता था। जिसके डर से एवं सामाजिक लोक लाज के डर से मै सहम गयी थी। मेरे पति भी इस बात को जान चुके थे। एक दिन इसी बात से कही सुनी हो गई।और अपनी मौसी के यहां चली गयी थी। इसी दौरान मुझे आने पर शोसल मिडिया में पता चला कि मेरे पति को कृष्ण कुमार शर्मा अपने घर में बांध कर मार पीट किया है। घायल हो गया है। मुझे भी अकेले पाने पर मारपीट कर सकता है। इसलिये स्थानीय पसान थाना में जाकर कृष्ण कुमार शर्मा के खिलाफ अनाचार करने पर रिपोर्ट कायम करवाई हूँ ।अब देखना यह है,कि यह मामला में क्या सच मुच में ऐसे ढोंगी अपराधियों पर कठोर कार्यवाही होगी।
जन जन की आवाज़