*कोरबा जिला के वनांचल ग्राम पतुरियाडाड मे निदान 36 शिविर संपन्न,,*

*जन जन की आवाज मोरगा*
छ,ग जिला कोरबा जनपद पंचायत पोड़ीउपरोडा मे निदान 36 शिविर क्लस्टर ग्राम पतुरियाडाँड़ में आयोजित किया गया था। उक्त शिविर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(रा.) पोंडी उपरोड़ा श्री संजय कुमार मरकाम की अध्यक्षता में संचालित किया गया जिंसमे सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए जिनमे तहसीलदार पोंडी उपरोड़ा, नायब तहसीलदार पोंडीउपरोड़ा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोंडी उपरोड़ा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोंडी उपरोड़ा के द्वारा अपनी विभागीय जानकारी लोगों को दी गयी। तथा माननीय विधायक महोदय पाली तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा का विशेष आतिथ्य और जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविर में निम्नांकित ग्राम मोरगा, गिद्धमूड़ी,अरसिया, मदनपुर, पतुरिया, धजाक,खिरटी, उच्चलैंगा,केंदई आदि ग्राम शामिल थे। जिसमें कुल 321 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे मांग के 299 और शिकायत के 22 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से मांग के 72 और शिकायत का 14 आवेदन कुल 86 आवेदन निराकृत किया गया। तथा मांग का 227 और शिकायत का 8 आवेदन कुल 235 आवेदन लंबित है जिसका आगामी 15 दिवस के भीतर निराकरण किया जावेगा। तथा श्री संजय कुमार मरकाम साहब, एस. डी. एम. पोंडी उपरोड़ा एवं श्री सोनित मेरिया , तहसीलदार पोंडी उपरोड़ा के द्वारा ग्राम पंचायत मोरगा के छात्रावास भवन में मदनपुर साउथ कोल ब्लॉक के संबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा, सुझाव एवं शिकायत के विषयों में विचार विमर्श किया गया जिंसमे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एवं आगामी दिवसों में पुनः बैठक आयोजित किये जाने के बारे में बताया गया।