HomeUncategorizedकोरबा के समेत पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट आज, 19...

कोरबा के समेत पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट आज, 19 अगस्त को भी बरसेंगे बादल

रायपुर। देश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में शनिवार से बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी और मध्य भारत में 19-20 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में भी 19 और 20 अगस्त को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के लिए अनुमान लगाते हुए कहा है कि ओडिशा में आज 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 19 अगस्त, बिहार और सब सिक्किम में 22 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना,समस्तीपुर, खगरिया जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 अगस्त को तेज बारिश के लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read