कोरबा:आबकारी विभाग की अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्यवाही, पूरे गाँव ने किया समर्थन..
पोड़ी उपरोड़ा/कटघोरा:-अवैध महुआ शराब पर रोक लगाने आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है जहां टीम ने 22 लीटर महुआ शराब समेत 1400 महुआ लाहन बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क, च),34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।विभाग की इस कार्यवाही में पूरे गाँव ने समर्थन किया है गांव वालों की माने तो वे गाँव को नशामुक्त बनाना चाहते हैं।
दरअसल आज मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम जिला कोरबा के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम गुरुमुड़ा पहुची,सूचना के आधार पर टीम ने गुरु मुड़ा निवासी कवली बाई यादव पति शिव टहल उम्र 67 व शालिनी यादव पति अरविंद उम्र 23 के मकान में दबिश दी,जहां टीम द्वारा तलाशी लेने पर 22 लीटर अवैध महुआ शराब व भारी मात्रा में 1400 महुआ लाहन प्राप्त हुआ, जहाँ आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों पर कार्यवाही की गई।जब विभागीय टीम कार्यवाही कर रही थी तो ग्रामीणों को भनक लग गई और देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया और सभी ने टीम का समर्थन शुरू कर दिया,दरअसल गाँव वालों की माने तो वे भी गाँव को नशामुक्त बनाना चाहते हैं, लेकिन वे कुछ कर नही पा रहे थे,लेकिन आज आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही से ग्रामीणों को मौका मिल गया और सभी ने विभागीय टीम का भरपूर समर्थन किया।आबकारी विभाग के आलाधिकारी भी ग्रामीणों का सहयोग देख दंग रह गए और गाँव को नशामुक्त बनाने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की है।
कोरबा कलेक्टर अजित वसंत के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बक्शी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत कटघोरा आशीष उप्पल के नेतृत्व में आज गुरू मुड़ा में अबकारी विभाग की टीम ने अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्यवाही की है उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी ,राजीव जायसवाल, आबकारी आरक्षक दशरथ सिदार,सुरेश यादव व महिला नगर सैनिक अंबिका सांडे व दीपिका सिंह की अहम भूमिका रही।
जन जन की आवाज़