देहरादून। देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसी बीच उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह पांच बजे खोल दिये गए. इस दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और हकहककूधारियों की उपस्थिति रही. वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है और घरों में ही रह कर पूजा अर्चना करने की अपील की है.
कोरोना के मद्देनजर बाबा केदार की डोली को रथ के जरिए गौरीकुंड तक ले जाया गया. डोली के साथ देव स्थानम बोर्ड के कुछ कर्मचारी, वेदपाठी और पुजारी मौजूद थे. कोरोना संकट के चलते इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा सीमित कर दी गई है. केदारनाथ धाम को खोलने से पहले बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया.
जन जन की आवाज़