किन्नर को भी कोरोना संक्रमण, शुक्रवार को जिले में मिले 194 नए संक्रमित*

कोरबा।जन जन की आवाज :-  शुक्रवार को कोरबा जिले में 194 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक एक किन्नर भी कोरोना संक्रमित हुई हैं। सीएचसी पाली व दीपका थाना के स्टाफ के अलावा एनटीपीसी, बालको, दीपका कालोनी क्षेत्र में भी कोरोना का विस्तार हुआ है। आज मिले संक्रमितों में पथर्रीपारा कोरबा, स्टेशन रोड सीतामणी, एसएस ग्रीन, न्यू रेलवे कालोनी, रविशंकर नगर, साडा कालोनी कोरबा, एमपी नगर, एमपी नगर विस्तार, आरपी नगर, शिवाजी नगर, आदर्शनगर पोड़ीबहार, ढोढ़ीपारा, पुरानी बस्ती, रानी रोड व आदिले चौक कोरबा, पंप हाऊस, पंप हाऊस कालोनी एसईसीएल, धरमपुर गेवरा बस्ती, बलगी बस्ती, बलगी कालोनी, शांतिनगर बलगी, सर्वमंगलानगर दुरपा, कटईनार, बनवारी साइड बांकी, बांकी साइड, ओमपुर रजगामार, फायर कालोनी बालको, भदरापारा, ग्राम बरेडीमुड़ा गोपालपुर, एमटीआई बालको, एचटीपीएस कालोनी जमनीपाली, वैशालीनगर कुसमुंडा, ग्राम रेकी, बरबसपुर, पाली, दीपका थाना, प्रगतिनगर दीपका व दीपका कालोनी, देवनगर दीपका, सुभाष नगर, सीनियर गेस्ट हाऊस गेवरा, सीनियर गेस्ट हाऊस दीपका, गांधीनगर सिरकी, सोमवारी बाजार दीपका वार्ड 1, ज्योतिनगर दीपका, एसीबी चाकाबुड़ा, एसईसीएल कुसमुंडा, दीपका बस्ती, तानाखार, दर्री, जैलगांव, ग्राम बरपाली, सोहागपुर करतला, महोरा पोड़ी उपरोड़ा, वार्ड 7 व वार्ड 9 छुरीकला, ग्राम लोतलोता, ग्राम केराझरिया पाली, गेवरा बस्ती, बुधवारी कोरबा, बुधवारी बाजार वार्ड 21, सुभाष ब्लाक, एसबीएस कालोनी, नया कांशीनगर, आरामशीन, वार्ड 21, हाउसिंग बोर्ड कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी, सीएसईबी कालोनी कोरबा, विकासनगर कुसमुंडा, ग्राम सरगबुंदिया करतला, वैष्णो दरबार सीतामणी, गांधी चौक कोरबा, दुरपा रोड कोरबा, ग्राम भैंसमा, सिंचाई कालोनी दर्री, यमुना विहार एनटीपीसी, कृष्णा विहार एनटीपीसी टाउनशीप, श्यामनगर एरिगेशन कालोनी दर्री, अटल आवास साडा जमनीपाली, ग्राम बांधाखार पाली, चैतमा, नवापारा व पाली से संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।